A one-time India under-19 World Cupper, Harpreet Singh Bhatia says it isn’t boredom that bothers him; his bigger worry is his rapidly exhausting savings and an uncertain future. While a player is entitled to close to Rs 40,000 for each day of first-class cricket they played last season, the share from the BCCI, running into lakhs, varies each year. A regular player for his state unit can expect approximately Rs 10 lakh from the BCCI pie for a year, which means Bhatia expects a cheque of Rs 30 lakh.
हरप्रीत सिंह भाटिया रोज चिंता में दिन काट रहे हैं. भाटिया ने कहा कि इंटरनेशल क्रिकेट खेलने वालों के लिए यह मायने नहीं रखता, मगर जो क्रिकेटर्स पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट पर निर्भर हैं, वो इस समय काफी डरे हुए हैं. वें खुद भी काफी चिंता में हैं. उनके पास न तो आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट है और न ही जॉब. घरेलू क्रिकेट का पैसा कभी समय पर नहीं आता. अभी तक पिछले सीजन का पैसा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट का तीन साल का पैसा मिलना बाकी है. हालांकि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने देरी से भुगतान की वजह लॉकडाउन को बताया.
#HarpreetSinghBhatia #BCCI #Chhattisgarh